धनबाद, मार्च 16 -- धनबाद, वरीय संवाददातासत्र 2022-24 की आदिवासी छात्रा सलिता बास्की ने हॉस्टल नहीं मिलने के कारण पारा मेडिकल की पढ़ाई छोड़ दी। पाकुड़ की यह छात्रा एसएनएमएमसीएच के पारा मेडिकल संस्थान में नेत्र सहायक की पढ़ाई कर रही थी। सत्र 2022-24 का आदिवासी छात्र शंभूनाथ सोरेन प्रतिदिन साइकिल चलाकर जामताड़ा जिला स्थित अपने घर से एसएनएमएमसीएच आता है और वापस लौटता है। उसकी भी यही परेशानी है। दरअसल यह परेशानी यहां पढ़ रहे सभी छात्रों की है। छात्रों ने इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को डीसी माधुरी मिश्रा और डीडीसी सादात अनवर से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। बता दें कि एसएनएमएमसीएच में 32 करोड़ रुपए से पारा मेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल दो वर्षों से बना हुआ है। बिजली कनेक्शन और सुरक्षा की कमी के नाम पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन छात्रों को...