भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से बाढ़ टीएमबीयू को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। लगातार जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण लालबाग स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल परिसर के अलावा कुछ शिक्षक क्वार्टर परिसर में भी बाढ़ का पानी फैल गया है। पानी बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं टीएमबीयू के पार्किंग सहित पिछले हिस्से में पानी पूरी तरह फैल गया है। अब सड़क पार करने वाली है। इस कारण विवि को फिर से बाढ़ की चिंता सताने लगी है। विवि प्रशासन ने निचले तल पर स्थित सभी कार्यालय में दस्तावेजों व अन्य सामग्री उंचाई पर रखने को कहा है। उधर, गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं की परेशानी बढ़नी शुरू हो गई है। परिसर के ओबीसी हॉस्टल नंबर-2 और हॉस्टल नंबर-3 में काफी संख्या में छात्राएं हैं। उनके सामने कक्षा और परीक्षा फॉर्म ...