मेरठ, जून 3 -- मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में 29 मई की देर रात केपी हॉस्टल में हुई मारपीट के मामले में सोमवार को तीन सदस्यीय जांच समिति के समक्ष कोई बयान नहीं हो सका। हॉस्टल के सभी छात्र घर चले गए हैं जबकि तत्कालीन वार्डन डॉ.डीके चौहान भी बाहर होने से समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो सके। विवि अब जवाब के लिए नए विकल्प पर विचार करेगा। इसमें आरोपी छात्रों को ईमेल या वाट्सएप पर पक्ष रखने को कहा जा सकता है। विवि एक-दो दिन में इस पर निर्णय लेगा। मुख्य न्यायाधीश को भेजी वीडियो, हस्तक्षेप की अपील इस मामले में एडवोकेट आदेश प्रधान ने सोमवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश को ईमेल करते हुए हॉस्टल में वार्डन द्वारा पिटाई का वीडियो शेयर किया है। पेन ड्राइव में भी घटना का वीडियो भेजा है। ईमेल के अनुसार वीडियो में छात्रों के साथ अपमान, मारपीट एवं गाली-गलौज...