हल्द्वानी, फरवरी 6 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता मेडिकल छात्र-छात्राओं के हॉस्टल में मिली गंदगी मामले में कॉलेज प्रबंधन रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है। प्रबंधन ने सभी पक्षों से रिपोर्ट देने को कहा है। इसके बाद सोमवार को होने वाली बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में कॉलेज प्रबंधन व जिला पूर्ति विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी की। जिसमें बासी भोजन के साथ एक्सपायरी डेट का सामान बरामद हुआ। मामले में कॉलेज प्रबंधन ने सभी पक्षों से मामले में रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा है। वहीं हॉस्टल में मैस संचालित कर रही संस्था को पूर्व में हुए भुगतान की जांच समेत उसके फूड लाइसेंस की स्थिति की जांच की जा रही है। मामले में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि सभी पक्षों से रिपोर्ट जुटाने के बाद आगे की कार्रवाई ...