मेरठ, मई 18 -- परतापुर बाईपास स्थित एक कॉलेज के छात्रावास के मेस में बेंच पर बैठने को लेकर बिहार और बागपत के छात्र भिड़ गए। मारपीट में कई छात्र घायल हुए हैं। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया। बिहार के अरनिया निवासी रोशन और बागपत के अंश बालियान बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र हैं। शनिवार दोपहर दोनों में मेस में बेंच पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। रात में दोनों मेस में पहुंचे तो अंश ने रोशन पर कमेंट कर दिया। इस पर दोनों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के छात्र आमने सामने आ गए और मेस में ही जमकर लात घूंसे चले। आरोप है कि रविवार सुबह अंश के परिजनों ने रोशन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। दूसरे पक्ष के छात्र भी आ गए और जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंश बालियान के परिजनों सहित मेस इंचार्ज सहित कालेज के गार्डों...