बाराबंकी, मई 19 -- बाराबंकी की जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा और रामनगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रावास अधीक्षक संतोष कनौजिया को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के ही खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। दरअसल छात्रावास की मरम्मत के लिए भेजे गए पांच लाख रुपये में से एक लाख रुपये भी नहीं खर्च किए गए और सारा बजट हजम कर गए। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सोमवार को औचक निरीक्षण कर अनियमितता पकड़ी और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। फिलहाल अयोध्या मंडल के उप निदेशक को मामले की जांच सौंपी गई है। मंत्री ने अनियमितता सामने आने पर सख्त नाराजगी जताई है। दोनों ही अधिकारियों द्वारा की गई वित्तीय अनियमिता की भरपाई इन्हीं के वेतन से की जाएगी। बाराबंकी की जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा व छात्रावास अधीक्ष...