लखनऊ, जून 4 -- जानकी विहार कॉलोनी में छात्रों का उपद्रव मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चार को दबोचा लखनऊ, संवाददाता जानकी विहार स्थित प्राइवेट हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने मंगलवार रात जमकर उपद्रव किया। कॉलोनी के लोगों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, जिस पर स्थिति और बिगड़ गई। उपद्रवियों ने फोन कर साथियों को बुलाने के बाद पथराव कर दिया। दो कार और बाइक तोड़ दी। कई लोगों को दौड़ा कर पीटा और रुपये भी लूट लिए हंगामे और पथराव की सूचना पर पहुंची जानकीपुरम पुलिस ने उपद्रव में शामिल चार छात्रों को मौके पर पकड़ लिया। कई लोग भाग गए। पथराव के साथ फायरिंग करने का आरोप जानकी विहार कॉलोनी में पवन सिंह ने हॉस्टल खोला है, जिसमें आस-पास के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र रहते हैं। कॉलोनी के अंकित मिश्रा ने पुलिस को बताया कि छात्र अक्सर हंगामा करते है। मंगलवार ...