भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के पीजी हॉस्टलों में अवैध तरीके से कई लोग कब्जा कर रह रहे हैं। विवि प्रशासन भी आंदोलन के धौंस के कारण कुछ भी कर पाने में अपनी सक्रियता नहीं दिखाता है, लेकिन 24 और 25 सितंबर को दो छात्र संगठनों के टकराव के बाद विवि की नींद फिर से खुली है। विवि में हुए हिंसक झड़प में कई बाहरी लोगों का नाम आ रहा है, जो हॉस्टल में जबरन कब्जा कर छात्र संगठनों के संरक्षण में रह रहे हैं। ऐसे तत्वों से निपटने के लिए विवि प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी को पत्र लिखा गया है। डीएसडब्ल्यू डॉ. अर्चना साह ने पत्र लिख कहा है कि कई बार विवि ने अपने स्तर से अवैध तरीके से हॉस्टल में रह रहे लोगों को सूचित किया, लेकिन वे लोग खाली नहीं कर रहे हैं। जबकि उनकी अवधि काफी पहले ही पूरी हो गई है। इस कारण हॉ...