हाथरस, नवम्बर 21 -- सादाबाद, संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सादाबाद में गुरुवार की शाम हॉस्टल के अंदर कक्षा आठ की छात्रा को सांप से डंस लिया। इससे हॉस्टल में चीख पुकार मच उठी। छात्राओं में भय फैल गया। छात्रा को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी रात को ही एसएन मेडिकल कालेज आगरा ले गये। जहां रात भर उसका इलाज चला। सुबह बच्ची को उसके परिजन अपने घर ले गये। सादाबाद ब्लाक के गांव वास अमरु में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में करीब अस्सी के आसपास छात्राएं पढ़ती हैं। स्कूल के अंदर ही परिसर में हॉस्टल बना हुआ है जहां छात्राएं रहती हैं। गुरुवार की शाम के करीब पांच बजे सभी छात्राएं हॉल के अंदर बैठी थी। तभी अचानक सांप आया और छात्रा दीपा पुत्री मनवीर सिंह निवासी नगला कली सादाबाद को डंस लिया। दीपा की चीख सुनकर बाकी छात्राओं ने शोर ...