मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट के बाद बुधवार को विवि के अधिकारियों ने छात्रों के साथ मामले को खत्म करने के लिए शांति वार्ता की। वार्ता प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय की अध्यक्षता में हुई। इसमें डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान, डीआर-1 धीरेंद्र सिंह, डीआर-2 विनोद बैठा और कल्याण विभाग के दो अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान ठक्कर बापा कल्याण छात्रावास के छात्रों को बुलाकर बातचीत की गई। इस दौरान छात्रों की समस्या जानी गई। इसमें कुछ छात्रों ने असुरक्षित होने की बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें विवि परिसर में सुरक्षा चाहिए। वार्ता में शामिल छात्रों ने मांग की कि सरस्वती पूजा विसर्जन के रूट में बदलाव किया जा...