मेरठ, नवम्बर 26 -- एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की प्लेट में खा रहे कुत्ते का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल का है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दीवार के ऊपर चढ़कर कुत्ते छात्राओं के खाने की प्लेट को चाट रहे हैं। कुत्ते के प्लेट में खाना खाने से सुरक्षा और सेहत दोनों पर सवाल खड़े हो गए हैं। कॉलेज की प्रबंधन समिति द्वारा लगातार एक घर जैसा वातावरण यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिए जाने का आश्वासन दिया जाता है। इसके बाद इस प्रकार का दृश्य यहां की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। मेडिकल कॉलेज के अंदर बने अस्पताल में आने वाले मरीज और तीमारदार भी कुत्ते और बंदरों से परेशान हैं। बंदर जहां पार्किंग में खड़े वाहनों को नुकसा...