मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामदयालु रोड स्थित एक स्कूल के हॉस्टल की छत से कूदकर दूसरी कक्षा का छात्र शुक्रवार की सुबह फरार हो गया। कुछ घंटों के बाद वह ट्रेन से पूर्वी चंपारण जिले में अपने घर सुरक्षित पहुंच गया। छात्र के परिवार ने हॉस्टल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में पड़ने वाले माधोपुर गांव के 10 वर्षीय छात्र साहिल कुमार का पिता दूसरे राज्य में किराना स्टोर चलाता है। जबकि मां और परिवार के अन्य लोग गांव में ही रहते हैं। बेहतर शिक्षा के लिए साहिल को 20 दिन पहले ही परिवार ने आवासीय स्कूल में नामांकन कराया था। लेकिन शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे वह हॉस्टल की छत से बगल वाली छत पर कूद गया और फिर वहां से वह सीधा जंक्शन पहुंच गया। फिर ट्र...