भागलपुर, फरवरी 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के कई हॉस्टलों, कॉलेजों और विभागों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने सभी पीजी हॉस्टलों में मां सरस्वती की प्रतिमा का दर्शन किया। वे सबसे पहले लालबाग स्थित महिला छात्रावास स्थित पूजा स्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान काफी संख्या में छात्राओं ने सेल्फी भी ली। इसके बाद कुलपति पीजी हॉस्टलों के अलावा मारवाड़ी कॉलेज के हॉस्टल पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...