भागलपुर, दिसम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सालों से हॉस्टलों में अवैध तरीके से रह रहे छात्रों को अब हॉस्टल से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। ऐसे लोगों को जिला, पुलिस एवं टीएमबीयू प्रशासन ने सोमवार को माइकिंग करते हुए 24 घंटे (मंगलवार की शाम तक) में स्वत: ही हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया। नहीं तो डेडलाइन के बाद पुलिसिया कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहने को कहा गया है। सोमवार को सदर एसडीओ विकास कुमार व डीएसपी सिटी अजय चौधरी दलबल के साथ पीजी पुरुष हॉस्टल पहुंचे और यहां पर संचालित सभी पांचों पीजी हॉस्टल में माइकिंग करते हुए कहा कि अवैध रूप से कब्जा जमाये छात्र खुद ही हॉस्टल छोड़ दें। अब उन्हें अंतिम मौका दिया जा रहा है। दुबारा पहुंचे और हॉस्टल पर कब्जा मिला तो संभलने का कोई मौका नहीं दिया जायेगा। साथ ही कड़ी कार्रवाई की जायेगी सो अलग। ...