विकासनगर, जून 17 -- पुलिस ने मंगलवार को सेलाकुई स्थित हॉस्टलों, होम स्टे व आवासीय कॉलोनियों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 35 भवन स्वामियों का चालान किया गया। जबकि 22 लोगों को थाने में लाकर पूछताछ की गई। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसएसपी ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों एंव क्षेत्र में निवास कर रहे संदिग्धों, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन तथा नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में मंगलवार को क्षेत्र में स्थित हॉस्टल, होमस्टे और आवासीय भवनों की चेकिंग की गई। इस दौरान 35 भवन स्वामियों का चालान कर उनसे तीन लाख पचास हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। बताया कि 22 संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की गई। बताया कि अभियान लग...