बहराइच, नवम्बर 11 -- तीन लाख की आबादी वाले इलाके को जोड़ता है स्टेशन बाबागंज। हाल्ट रेलवे स्टेशन पर बड़ी लाइन की पटरियां बिछाकर पुराने कार्यालय की रंगाई पुताई कर दिया गया है। यात्रियों के बैठने के लिए बेंच भी लगवाई गई है। बनवाई गई फर्श कई जगह से टूट गई है, पूर्व से टूटा पड़ा बदहाल शौचालय को ठीक नहीं कराया गया है। जिससे यात्रियों खास कर महिला यात्रियों को काफी असुविधा होगी। परिसर में लगे हुए पेयजल व्यवस्था के लिए लगे हुए दो इंडियामार्का नल टूटे-फूटे पड़े हैं पेयजल का पूर्णता अभाव है। दरअसल बाबागंज के पूरब 150 गांव की एक लाख आबादी तथा पश्चिम 200 गांव की एक लाख व दक्षिण 8 किमी 50 गांव की 50 हजार की आबादी है।बाबागंज स्टेशन से ब्लाक मुख्यालय, बैंक,शिक्षा,अस्पताल,पुलिस,पोस्ट आफिस से तीन सौ विद्यालयों के कर्मियों का आवागमन होता है। ब्लाक प्रमुख ...