रांची, अगस्त 24 -- रांची। हॉली चाइल्ड स्कूल में सीबीएसई के तहत आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर कार्यशाला आयोजित थी। इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में गुरुनानक स्कूल की प्राचार्या कैप्टन डॉ सुमित कौर और ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ पल्लवी सिंह ने शिक्षकों के साथ अनुभव और विषय पर क्रियाकलाप के माध्यम से जानकारियां साझा की। इसमें 60 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। हॉली चाइल्ड स्कूल की प्राचार्या आरती दयाल ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया और कार्यशाला को शिक्षकों के लिए लाभप्रद बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...