बोकारो, नवम्बर 22 -- हॉली क्रॉस स्कूल बोकारो में सीबीएसई की ओर से सीओई वर्कशॉप जो लार्निगं आउटकम एण्ड पडागोगी का आयोजन किया गया था। जिसके रिसोर्स पर्सन गोलडन पब्लिक स्कूल, वेस्ट बंगाल के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती और त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल, बांधडीह के प्राचार्य अनिल कुमार मोदी रहे । आयोजन निदेशक डा. सिस्टर कीर्ति किरण ने सभी प्रतिभागियों का इस सेमिनार में स्वागत किया। जीजीपीएस पब्लिक स्कूल, पंडा इंटरनेशनल और साउथ ईस्टर्न रेलवे भोजूडिह से शिक्षक शिक्षिकाएं इस वार्कशाप में सम्मिलित थे। जिन्होंने इस सेमिनार से यह सीखा कि अपने पढ़ाये गये विषय को विद्यार्थी कैसे अपने दिन प्रतिदिन के जीवन में अमल कर पायेंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...