बोकारो, दिसम्बर 20 -- चंदनकियारी। हॉली क्रॉस स्कूल चंदनकियारी प्रांगन में 8वां वार्षिक स्कूल फैट 2025 का भव्य आयोजन हर्षोल्लास,उत्साह और रंगारंग वातावरण में संपन्न शनिवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल परिसर को आकर्षित व भव्य से सजाया गया। सुबह से ही छात्र छात्राएं,अभिभावक एवं अन्य अतिथियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो दोपहर तक चलते रहा। स्कूल फैट 2025 न केवल मनोरंजन का साधन रहा बल्कि विद्यालय परिवार व समाज के बीच आपसी सहयोग व सौहार्द पूर्ण वातावरण को बल मिला। स्कूल फैट का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि मनीष कुमार चंचल ने फीता काटकर किया। चंचल ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है,रचनात्मक सोच,सहयोग की भावना और आत्म विश्वास का विकास होता है। उन्होंने स्कूल स्तर से आयोजित ...