बोकारो, अगस्त 30 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। हॉली क्रॉस विद्यालय बालीडीह मे आर्थिक रूप से जरूरतमंद लोगो की सहायता के लिए सामाजिक सेवा प्रेरित दिवस का आयोजन किया गया l इस उपलक्ष्य पर मुकुंदपारा, रेलवे कॉलोनी, कुर्मीडीह, नरकरा व आस पास के जरुरत मंदो को आमंत्रित किया गया था l इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ सिस्टर कीर्ति किरण,मैनेजर सिस्टर सैनी बेर्गिस, उपप्राचार्य सिस्टर नीलिमा बुलूंग व सिस्टर केविन ने किया l लोगो के बीच खाद्य, प्रसाधन, कपड़े, जूते, चप्पल, वस्त्र, आलू, प्याज़, मुरी, सत्तू, चना, सोनपापड़ी, चाय, साबुन, तेल अन्य दैनिक जरुरत के सामान को अलग अलग काउंटर के माध्यम से विद्यालय के कर्मियों के द्वारा वितरित किया गया l प्राचार्य ने कहा ये इस प्रकार का प्रथम प्रयास रहा और ये काफी सफल रहा l उन्होंने कहा मानव सेवा सर्बश्रेष्ठ धर्...