गया, जुलाई 1 -- हिन्दुस्तान ओलम्पियाड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंगलवार को पुरस्कृत किया गया। स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा अर्चना शर्मा ने जिला स्तर पर दूसरा स्थान और कक्षा आठ की ही छात्रा इमरा शाहिद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। स्कूल के निदेशक अनुराग रजनीश ने हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित ओलम्पियाड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं की सराहना करते हुए स्कूल के शिक्षकों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि, छात्राओं ने मेहनत, लगन और मार्गदर्शन के बल पर उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है। अनुराग रजनीश ने कहा ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों के प्रतिभा में निखार आता है। स्कूल के प्राचार्य अनुराग शर्मा ने कहा कि इन दोनाें छात्राओं की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...