हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- हज़ारीबाग, निज प्रतिनिधि। हॉली क्रॉस स्कूल हजारीबाग के वार्षिक इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार समापन खेल मैदान में गुरुवार को हुआ। जिसमें ब्लू हाउस ने येलो हाउस को 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।टूर्नामेंट का उदघाटन विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर मिनी अब्राहम ने किक मारकर किया। मैदान में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर गोल पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंजते रही । आयोजित इस टूर्नामेंट में विद्यालय के चारो हाउस ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस और येलो हाउस ने विजेता बनने के लिए पूरे जोश व उमंग के साथ भाग लिया , लेकिन फाइनल मुकाबला ब्लू हाउस और येलो हाउस के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार कौशल और टीमवर्क का परिचय दिया। अंततः ब्लू हाउस ने ज...