हजारीबाग, अक्टूबर 10 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। सहोदया स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता हॉलीक्रॉस स्कूल बना। संत जेवियर्स स्कूल मैदान में खेले गये टूर्नामेंट का फाइनल मैच संत जेवियर और हॉलीक्रॉस के बीच शुक्रवार को हुआ। हॉलीक्रॉस स्कूल हजारीबाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संत जेवियर्स स्कूल को 5-0 से पराजीत कर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। खेल समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य फ़ादर रौसनर खलखो एसजे ने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण है टीम भावना और अनुशासन। उन्होंने रेफरी को सम्मानित किया तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। विजेता हॉलीक्रॉस स्कूल को विजेता ट्रॉफी तथा उपविजेता संत जेवियर स्कूल क...