गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हिंदी बाजार स्थित सर्राफा की दुकान से 448 ग्राम सोने के जेवर लेकर हॉलमार्किंग कराने गया कर्मचारी फरार हो गया। सोने की कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है। कर्मचारी का मोबाइल फोन भी बंद है। तलाश के बाद भी कर्मचारी के बारे में जानकारी न होने पर सर्राफ ने राजघाट थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसी टीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से जांच शुरू कर दी है। हिंदी बाजार स्थित लालबाबू किशन कुमार ज्वेलर्स फर्म के राहुल वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि राजघाट थाना क्षेत्र के फुल्की गली निवासी कृष वर्मा पुत्र सोनू वर्मा उनकी दुकान पर काम करता था। 30 अप्रैल को सोने के जेवरों पर हॉलमार्किंग के लिए उसे सेंटर भेजा था। गहनों का वजन 448 ग्राम और कीमत करीब 45 लाख रुपये थी। कर्मचारी मार्किंग करव...