जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- जमशेदपुर हॉर्स राइडिंग स्कूल की टीम ने गाजियाबाद में आयोजित ओपन जूनियर इंटरनेशनल ट्रॉट टेंट पेगिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। कोच दुष्यंत कुमार के नेतृत्व में टीम ने 5 से 7 नवंबर तक चले इस मुकाबले में झारखंड का नाम रोशन किया। आर्यन श्रीवास्तव और अनुष्का शाह ने टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि मुहम्मद अफजल ने कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश इक्वेस्ट्रियन एसोसिएशन की ओर से किया गया था, जिसमें भारत सहित 21 टीमों ने हिस्सा लिया, साथ ही बेलारूस से तीन अंतरराष्ट्रीय टीमों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कतर इक्वेस्ट्रियन एसोसिएशन के सचिव जनरल शेख अहमद बिन नूह अल थानी ने प्रतिभागियों के अनुशासन और कौशल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...