अलीगढ़, अप्रैल 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हार्स राइडिंग शो में दो छात्र गुटों में मारपीट के बाद ट्रामा सेंटर स्थित इमरजेंसी में फायरिंग में पुलिस ने पांच आरोपियों को जेल भेज दिया। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पहला मुकदमा नगला पटवारी गली नंबर सात निवासी अदि ने दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि एथलेटिक्स ग्राउंड पर चल रहे हॉर्स शो में वॉलंटियरशिप कर रहा था। तभी अचानक जमालपुर निवासी सकलैन, आलमबाग निवासी शोएब हलीम, संभल निवासी जकी उर्ररहमान, ऊपरकोट निवासी अलतमश व वीएम हॉल (एएमयू) निवासी अदिल व अजहर ने गालीगलौज शुरू कर दी। जबरन पकड़कर बेल्ट से मारपीट की। कमर से तमंचा निकालकर बटों से पीटा। आरोप है कि सकलैन ने गोली चला दी, जो मिस ह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.