अलीगढ़, अप्रैल 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉर्स राइडिंग शो में दो छात्र गुटों में मारपीट के बाद इमरजेंसी में फायरिंग में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। मंगलवार को एएमयू के एथलेटिक्स ग्राउंड पर चल रहे हॉर्स शो में नगला पटवारी गली नंबर सात निवासी अदि से सकलैन, शोएब हलीम, जकी उर्ररहमान, अलतमश व अदिल व अजहर ने मारपीट कर दी थी। इसके बाद आदि को घायल अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया था। वहां एमए फाइनल ईयर का छात्र अदील दिखाने के लिए आया। जब वह पर्चा बनवा रहा था, तभी उसके साथ आदि व उसके साथ तीन-चार लोगों ने मारपीट कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने बचाने की कोशिश की तो किसी व्यक्ति ने स्टूल मारा। आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस हिस्ट्रीशीटर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन र...