नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। वसंत कुंज साउथ इलाके में तेज हॉर्न बजाने से रोकने पर एक कार चालक ने सुरक्षाकर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी। चार मई को हुई इस घटना में सुरक्षाकर्मी के दोनों पैर की 10 हड्डियां टूट गईं। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पीड़ित राजीव कुमार परिवार के साथ महिपालपुर इलाके में रहता है। वह राजीव फायरवॉल सिक्योरिटीज लिमिटेड में सुरक्षाकर्मी है। वर्तमान में उसकी ड्यूटी दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 के पास थी। चार मई को सूचना मिली कि महिपालपुर फ्लाईओवर के पास लाल बत्ती के पास एक शख्स को कार सवार ने जानबूझकर कुचल दिया है। इस पर वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल राजीव को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। राजीव ने पुलिस को बताया कि वह ड्यूट...