लखनऊ, जून 29 -- तेलीबाग चौराहे पर पारा थाने में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर विनय कुमार सरोज द्वारा लेप्टिनेंट कर्नल को कार ओवरटेक करने को लेकर तमाचा जड़ने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। वहीं, शनिवार को हनीमैन चौराहे के पास कार का हॉर्न बजाने पर बीएसएनएल के सहायक प्रबंधक को दबंगों ने कार से बाहर खींचकर तमाचा जड़ दिया। तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर फुटेज खंगाल रही है। गोमतीनगर विराजखंड निवासी अभिषेक वर्मा बीएसएनएल में सहायक महाप्रबंधक सीजेएमटी के पद पर कार्यरत हैं। अभिषेक वर्मा के मुताबिक शनिवार सुबह 10 बजे कार से ऑफिस जा रहे थे। वह हनीमैन चौराहे के पास क्रेटा कार से पास लेने के लिए हॉर्न बजाया। कई बार हॉर्न बजाने के बाद भी वह पास नहीं दे रहा था। किसी तरह वह पास लेकर आगे बढ़ गए। दो सौ मीटर आगे ज्यूडिशियल ट्रेनिंग सेंटर (जेटीआराई) के ...