बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। बारातियों को कार का हॉर्न बजाना दो बाइक सवार युवकों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने रास्ते में ही बारातियों की गाड़ी को रोक लिया और हमला करने की कोशिश की। एक युवक के हाथ में पारदर्शी पुलिस बेंत थी, जबकि दूसरा युवक असलहा लहराते हुए नजर आया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक बारातियों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पूरा मामला थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के आसफपुर- शाहबाद मार्ग का है। आसफपुर दिशा से बारात शाहबाद जिला रामपुर की तरफ जा रही थी। विपरीत दिशा से लग्जरी कार में सवार कुछ लोग आसफपुर की ओर आ रहे थे, रास्ते में अरिल नदी के पुल के पास लग्जरी कार सवार लोगों ने हॉर्न बजाया, लेकिन ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण सा...