बुलंदशहर, मई 16 -- नगर क्षेत्र में रास्ते से भीड़ हटाने के लिए हॉर्न बजाने पर कुछ युवकों ने कार सवार युवक पर हमला कर दिया। युवक को लात-घूंसों और कार की चाबियों से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। बीच-बचाव करने पहुंचे दो अन्य युवकों से भी मारपीट की गई। पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी दबोच लिया, जबकि अन्य फरार हो गए। घायल युवक की हालत चिंताजनक है और उसका दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में आवास-विकास प्रथम क्षेत्र निवासी माहे आलम पुत्र मोहम्मद नजीब अशरफ ने तहरीर देकर बताया कि 30 अप्रैल को उसकी रिश्तेदारी में एक मैरिज होम में शादी कार्यक्रम था। शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनकी मां को भाई कासिफ आलम लेकर गया और मैरिज होम के गेट स...