अमरोहा, नवम्बर 25 -- हसनपुर। बारात में आए कार सवार से चार लोगों ने मारपीट कर दी। कार में भी तोड़फोड़ की। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। जानकारी के मुताबिक थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव चकफेरी निवासी सतवीर पुत्र लेखराज रविवार रात अपनी कार से कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू में आयोजित शादी समारोह में आया था। सतवीर का कहना है कि बारात में खाना खाने के बाद उसने घर जाने के लिए कार निकाली। आगे खड़े लोगों को हटाने के लिए कार का हॉर्न बजाया तो वह आग बबूला हो गए। चार लोगों ने इस बात को लेकर विवाद के बाद सतवीर की बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोप है कि कार में भी तोड़फोड़ की गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। पीड़ित कोतवाली पहुंचा और तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों के ख...