मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। सकरा थाना क्षेत्र के ईटहा रसूलनगर निवासी हिन्दुस्तान मित्र शिवचंद्र मिश्र का निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। वे जीवन पर्यन्त घर-घर समाचार पत्र पहुंचाने का काम करते रहे। बताया जाता है कि हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर हिन्दुस्तान अखबार के एजेंट सतेंद्र कुमार मिश्रा, बबलू कुमार मिश्रा सहित सकरा के अन्य हॉकरों आदि ने शोक व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...