नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- साल 2025 में ओटीटी पर एक हॉरर वेब सीरीज आई है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 7.7 रेटिंग मिली है। इस सीरीज की शुरुआत थोड़ी स्लो होती है, लेकिन बाद में इस सीरीज में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आएंगे जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आइए आपको इस सीरीज का नाम बताते हैं। इसी सीरीज का नाम 'आईटी : वेलकम टू डेरी' है। इस सीरीज में 1962 के डेरी शहर की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज की खूबी ये है कि इस सीरीज में परत दर परत कहानी खुलती है और डर का लेवल बढ़ते जाता है। सबसे बढ़िया बात ये है कि इस सीरीज को उसी टीम ने बनाया है जिसने हॉलीवुड की दोनों IT फिल्में बनाई थीं। अगर आप वीकेंड पर घर में बैठकर कुछ देखना चाहते हैं और हॉरर सीरीज पसंद हैं तो ये आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। आप इसे जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके कुल 6 एपिसोड आउट हुए हैं।

हि...