हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 4 -- यूपी के प्रतापगढ़ में आसपुर देवसरा के पीथापुर गांव में 16 वर्षीय किशोरी की हत्या उसके माता-पिता ने ही कर दी। तालाब किनारे शव दफन कर दिया और दर्शन के लिए जाने की बात कहकर गांव से निकल गए। पीथापुर आए किशोरी के मामा को घर खाली मिला तो लौट गए। दो जुलाई को दोबारा लौटे तो बहन-बहनोई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की तो सुराग मिल गया। पुलिस ने गांव के तालाब किनारे दफनाया शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बहन के घर से गिरफ्तार आरोपी ने कहा कि बेटी ने खुदकुशी की थी इसलिए उसे दफना दिया था। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव निवासी एक व्यक्ति के दो बेटों से बड़ी 16 वर्षीय बेटी जौनपुर के बदलापुर में मामा के घर रहती थी। वह छह माह पहले माता-पिता के पास आई और सिंग...