संभल, जून 17 -- संभल। रजपुरा थाना क्षेत्र के चर्चित मंजू हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस के फरार कर्मचारी यश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर हत्या की रिपोर्ट में हेराफेरी करने का आरोप है। बदायूं जनपद निवासी यश की गिरफ्तारी से पुलिस को इस मामले में और भी कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। 27 मई की दोपहर रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव हैमदपुर निवासी मंजू का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला था। मृतका के पिता ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बताया और गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जब तह तक जांच की तो यह मामला हॉरर किलिंग का निकला। मंजू के पिता चंद्रकेश ने अपने बेटे धर्मेंद्र के साथ मिलकर बेटी की हत्या की थी। परिवार को मंजू का प...