बागपत, जुलाई 9 -- लुहारी में युवती की हत्या कर उसके शव को जलाकर युमना नदीं में बाह दिया था। इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। लुहारी गांव की रहने वाली शिवानी का पड़ोस में रहने वाले दूसरी जाति के युवक अंकित से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने छुपकर कोर्ट मैरिज कर ली थी। शिवानी के परिजन इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन शिवानी अंकित के साथ रहने की जिद कर रही थी। इस पर शिवानी के परिजनों ने 18 जून की उस की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को जला कर अवशेष यमुना में बहा दिए। अंकित ने शिवानी के पिता संजीव, मां बबीता, भाई रवि और फुफेरी बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने इस मामले में संजीव, बबीता और फुफेरी बहन को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि रवि फरार चल रहा था। मंगलवार को पुलिस ने दबिश देकर फरार चल रहे च...