बागपत, जून 4 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने बिनौली निवासी सुमन के हत्यारोपी चचेरे भाई अभिषेक और पड़ोसी राजीव की जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी। पुलिस ने मृतका के पति समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर सुमन हत्याकांड़ का खुलासा किया था। बिनौली के चौकीदार मोहम्मद इंतजार ने दो जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। इंतजार ने बताया कि गांव की सुमन का नीरज के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका पता चलने पर सुमन की शादी नवंबर 2024 को कृष्ण निवासी जुआ जिला सोनीपत के साथ करा दी गई। कुछ दिनों बाद ही सुमन अपने प्रेमी नीरज के साथ गुरुग्राम चली गई थी। उसकी तलाश में जुटे परिवार वाले एक जनवरी को सुमन को बिनौली घर ले आए। वहां पर सुमन की पिटाई करने के बाद गला रेतकर सुमन की हत्या कर दी गई थी और दादरी गांव के जंगल में किसान देवेंद्र सिंह के ईख के खेत में...