मेरठ, फरवरी 13 -- मेरठ/खरखौदा। खरखौदा में गोविंदपुरी के जंगल में महिला की हत्या का केस पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतका की पहचान भी कर ली गई है। खुलासा किया गया कि गैर धर्म में शादी करने से नाराज दो देवरों ने मेरठ के एक युवक की मदद से महिला का नोएडा से अपहण किया और मेरठ में हत्या कर दी। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने दोनों देवर और मेरठ के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। खरखौदा थानाक्षेत्र के गांव गोविन्दपुरी के जंगल में सोमवार को एक महिला का सड़ा गला शव मिला था। करीब 15 दिन पुरानी लाश बताई गई थी। पुलिस ने छानबीन की तो खुलासा हुआ कि महिला का नाम गुलिस्ता पत्नी पीतम था और वह संभल की निवासी थी। पुलिस ने पीतम से संपर्क किया। पीतम ने बताया कि वह संभल के बहजोई थानाक्षेत्र के अतरासी गांव का निवासी है...