बागपत, जून 21 -- बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या करने वाले आरोपी भाइयों पर प्रेमी युवक ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी से फरार आरोपियों को गिरफ्तार कराने और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। लुहारी गांव निवासी अंकित प्रजापति ने बताया कि उसका पड़ोस में ही रहने वाली शिवानी कश्यप के साथ पिछले छह वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वे दोनों शादी करना चाहते थे। इसके लिए शिवानी के परिजन तैयार नहीं थे। आरोप है कि आए दिन शिवानी के साथ उसके परिजन मारपीट करते थे। गत 17 जून की रात उन्होंने शिवानी की घर पर ही गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को पिकअप गाड़ी के जरिए यमुना नदी के किनारे ले जाकर उस पर पेट्रोल छिड़ककर अंत्येष्टि कर दी थी। राख व अस्थियां यमुना में बहा दी थी। गत 18 ...