बागपत, अगस्त 4 -- दाहा क्षेत्र के पलड़ा गांव में 17 वर्षीय किशोरी की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने वाले परिजन प्रेमी युवक और उसके परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दे रहे है। सोमवार को प्रेमी युवक का पिता एसपी से मिला और एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। उसका कहना है कि मृतका के परिजन मेरी व मेरे बेटे की हत्या कर सकते है। धमकी देने वाले परिजनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बताया कि कई हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन जो आरोपी फरार चल रहे है वे उसे और उसके बेटे सागर की जान के दुश्मन बने हुए है। वे हम दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे है। एसपी सूरज कुमार राय ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...