गंजमुरादाबाद (उन्नाव), अक्टूबर 24 -- यूपी के उन्नाव जिले से हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के चिंगरपुरवा गांव में गुरुवार सुबह हुई किशोरी की हत्या रिश्ते के चचेरे भाई ने नहीं, बल्कि सगे भाई ने की है। एक युवक से बात करने से नाराज होकर उसने बुआ के सामने ही बहन को चाकू से गोदकर मार डाला था। इसके बाद दूसरी बुआ ने पड़ोस में रहने वाले परिवार के युवक पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इस परिवार से जमीन को लेकर रंजिश चली आ रही है। शुक्रवार को पुलिस ने असल हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चिंगरपुरवा गांव में सुबह साढ़े नौ बजे 16 वर्षीय आरती पुत्री अमर सिंह की प्रधान के घर के पीछे पशुबाड़े के पास हत्या कर दी गई थी। आरती के साथ रही बुआ सोनी ने बताया था कि गांव के रहने वाले परिवार से विवाद हुआ था। इसकी शिकायत करन...