बरेली, मई 10 -- हॉरर किलिंग के मामले में पुलिस ने बिसरा की रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का फैसला लिया है। किशोरी का बिसरा जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। ग्रामीणों के मुताबिक भुता के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी के पड़ोस के लड़के से प्रेम संबंध हो गए थे। मंगलवार की रात किशोरी अपने घर से निकलकर प्रेमी के घर पहुंच गई। उसने प्रेमी के परिजनों से निकाह की जिद शुरू कर दी। पीछा करते हुए प्रेमी के घर पहुंचे परिजन बेटी को अपने घर ले आए। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग उसका शव दफन करने के लिए कब्रिस्तान पहुंच गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने इन्फो लाइन पर हॉरर किलिंग की शिकायत कर दी। सूचना मिलते ही सीओ संदीप सिंह, इंस्पेक्टर भारत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ...