वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 26 -- यूपी में शाहजहांपुर के सेहरामऊ थाना क्षेत्र के इटौरा गौटिया गांव में मंगलवार दोपहर बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने उसकी हंसिये से गला रेतकर हत्या कर दी। गांव के बाहर खेत में युवती का क्षतविक्षत शव मिला। हत्या की सूचना पर एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच की। आरोपी शेरू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मदनपाल की 25 वर्षीय बेटी मैना मंगलवार सुबह तक घर पर थी। सुबह करीब 11 बजे खेत की ओर जाने वाले लोगों ने मैना का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा देखा और तत्काल परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो युवती की गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान पुलिस ने मैना के पांच भाइयों को उठा लिया। पूछताछ में शेरू...