मुरादाबाद, जुलाई 2 -- रोडवेज की बसों में हॉफ टिकट देने के बाद भी सीट न देने की शिकायत पर अब कार्रवाई की जाएगी। शिकायतों को परिवहन मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। बसों में बच्चों के टिकट लेने के बाद भी उन्हें सीट न देने पर बस कंडक्टर सीधे जवाबदेह होंगे। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने प्रदेश भर से मिल रही शिकायतों के बाद संज्ञान लिया है। राज्य सड़क परिवहन विभाग ने बच्चों की सीट को लेकर नए सिरे से हिदायतें दी है। शिकायतों को देखते हुए विभाग के मुख्य प्रधान प्रबंधक(संचालन) डीसी पांडे की ओर से बाकायदा पत्र जारी किया गया है। राज्य में विभिन्न रीजन व वरिष्ठ अधिकारियों को जारी पत्र करते हुए आदेशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। दरअसल, रोडवेज बसों में सफर करने वाले पांच से 12 साल के बच्चों का आधा टिकट किराया लिया जाने का प्रावधान है। नियम लंबे ...