महाराजगंज, दिसम्बर 28 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सर्द हवाओं से गलन बढ़ गई है। ठंड से अस्पताल में कम मरीज पहुंच रहे हैं। लेकिन सर्दी-जुकाम व फीवर से पीड़ितों में कमी नहीं हुई है। अवकाश के चलते शनिवार को हाफ टाइम तक चली ओपीडी 521 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें 325 सर्दी-जुकाम व बुखार से पीड़ित शामिल रहे। बीमारी से गंभीर 12 मरीजों को भर्ती करना पड़ा। करीब 17 दिन से ठंड अधिक पड़ रही है। शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक सूर्य का दर्शन नही हुआ। सर्द हवाओं के चलते लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे थे। हालत यह हो गई कि अस्पताल में पर्ची काउंटर से लेकर ओपीडी और पैथॉलोजी में सन्नाटा रहा। एक-एम मरीज च्च्भ्र् काउंटर पर पहुंच रहे थे। दोपहर तक चली ओपीडी में मात्र 521 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें आधे से अधिक 325 सर्दी-जुकाम व बुखार से पीड़ि...