नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- टीम इंडिया ने भले ही टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है, लेकिन सुपर 4 के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की फील्डिंग अच्छी नहीं थी। करीब आधा दर्जन कैच भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़े, जो चिंता का विषय है। हालांकि, कुछ अच्छे कैच जरूर पकड़े गए, लेकिन एक ही मैच में इतने ज्यादा कैच छोड़ना किसी बड़े मैच में मुसीबत बन सकता है। इतना ही नहीं, आप हैरान हो जाएंगे, इस एशिया कप में टीम इंडिया अब सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम बन गई है। हॉन्ग कॉन्ग चीन अब दूसरे नंबर पर है। एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा कैच भारतीय टीम ने छोड़े हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी अब तक 12 कैच इस टूर्नामेंट में टपका चुके हैं। हालांकि, 5 मैचों में ऐसा हुआ है और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत ने सबसे ज्यादा कैच छोड़े हैं। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग च...