बोकारो, दिसम्बर 1 -- मजदूरों को सुरक्षित काम,अधिकार और टेंशन मुक्त करने की मांगो को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से सोमवार को हॉट स्ट्रीप मील में काम कर रहे इस्पातकर्मियों और ठेकाकर्मियों के बीच जनजागरण किया गया। बैठक की अध्यक्षता विभागीय नेता भी के साह ने किया। जबकि संचालन संयुक्त महामंत्री एन के सिंह ने किया। इस्पातकर्मीयों ने झामुमो केन्द्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी के सामने 39 महिने का एरियर, यूनियन चुनाव, इन्सेंटिव रिवार्ड स्कीम में बदलाव, डी प्रकार आबास लाईसेंस योजना इत्यादि मांगो का उठाया। वहीं ठेकाकर्मियों ने सेफ्टी विभाग द्वारा सेफ्टी के नाम पर खानापूर्ति ,वेतन में से पैसा नही लोटाने पर गेट पास रोकने की प्रथा पर रोक लगाने की मांग की। इन सभी मांगो को हांसिल करने के लिए महामंत्री बी के चौधरी को आर ...