अल्मोड़ा, दिसम्बर 1 -- अल्मोड़ा। दन्या थाने में हॉट मिक्स प्लांट कंपनी के मैनेजर से रंगदारी मांगने और धमकाने का मामला सामने आया है। कंपनी सुपरवाइजर की तहरीर पर पुलिस ने पिथौरागढ़ निवासी दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी, अमरनगर फरीदाबाद, हरियाणा निवासी मार्क अभिजीत शौकीन ने दन्या थाने में तहरीर सौंपी है। कहा कि वह नयालधूरा दन्या स्थित दिनेश चन्द्र पाटनी हॉट मिक्स प्लांट में सुपरवाइजर है। जबकि उत्तम धामी मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बताया कि पिथौरागढ़ निवासी धीरेन्द्र रौतेला ने 21 नवंबर को उत्तम को पिथौरागढ़ बुलाया और एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। धमकाया कि रंगदारी नहीं दी तो वह हॉट मिक्स प्लांट नहीं चलने देगा। उत्तम धामी धमकी को नजरअंदाज कर वापस लौट आए। 22 नवंबर मध्यरात्रि वह और उत्तम...