अयोध्या, जनवरी 15 -- सोहावल,संवाददाता। सोहावल क्षेत्र के मोइयाकपूर पुर गांव में निषाद पार्टी के नेता करुणाकर पांडेय द्वारा स्थापित हॉट मिक्स प्लांट का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सोहावल द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता चंद्रभान सिंह व पूर्व प्रधान खिरौनी सतनाम सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर चंद्रभान सिंह ने कहा कि सोहावल क्षेत्र में हॉट मिक्स प्लांट की स्थापना से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा और विकास को नई गति मिलेगी। अब सड़क निर्माण कार्यों में तेजी आएगी और स्थानीय स्तर पर ही आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इस प्लांट की स्थापना से सैकड़ों लोगों का रोजगार मिलेगा। मौजूद वक्ताओं ने करुणाकर पांडेय के इस पहल की सराहना की। वहीं निषाद पार्टी के वरिष्ठ नेता करुण...